ASANSOL

चैंबर के माध्यम से बंद हुआ वैक्सीन, सीएम से अनुरोध

किसी के दबाव में बंद किया गया टीकाकरण : शंभूनाथ

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने चैंबर आफ कामर्स के माध्यम से वैक्सीन बंद किये जाने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ईमेल से अनुरोध किया है कि फिर से टीकाकरण शुरू किया जाये। शंभूनाथ झा कहा कि  अत्यन्त ही दुखः के साथ आपको सुचित करना पड़ रहा है कि आसनसोल सवडिवीजन के सभी चेम्बरों के सदस्यों, उनके परिवार एवं कर्मचारियों को Asansol के SDM एवं Asst Super Asansol District Hospital के सहयोग से बहुत ही अच्छी तरह वैक्सीन लगाने का काम चल रहा था ।

सभी कोई पश्चिम बंगाल के सरकार की तारीफ कर रहे थे कि सरकार ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है । परन्तु अचानक कल से हमलोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है । जैसा कि हमलोगों को विश्वस्त सूत्रों से सुचना मिली है कि किसी दबाव में हमलोगों का वैक्सीन का कार्यक्रम को रोका गया है । व्यापारी वर्ग इस कोरोना काल मे सबसे ज्यादा लोगों के मदद के लिए तत्पर रहतें हैं एवं सरकार को ईमानदारी के साथ टैक्स देकर मदद करतें हैं  । हमलोग तो वैक्सीन दिलाने में सरकार की मदद कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से हमलोगों का ही vaccination बन्द कर दिया गया । आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द Chamber of commerce का वैक्सीन का कार्यक्रम को आरंभ कराने की व्यवस्था करें । गौरतलब है कि बीते दिनों बराकर में चैंबर के माध्यम से टीकाकरण को लेकर टीएमसी के कुछ नेताओं ने सवाल उठाया था। 

Leave a Reply