ASANSOL

रेलपार से भारी मात्रा में गांजा जब्त, ग्यासुद्दीन समेत 5 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के निर्देश पर नशा के खिलाफ चलाये अभियान के तहत बीती रात आसनसोल उत्तर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में झारखंड से गांजा का बड़ा खेप लेकर आसनसोल के रेलपार इलाका में पहुचने वाले है पुलिस ने जाल बिछाकर राष्ट्रीय उच्च पथ पर जुबली मोड के निकट एक कार को रुकने का निर्देश दिया लेकिन कार रुकने के बजाय रेलपार इलाका में भगा ले गया जहाँ खान पट्टी के पास कार को पुलिस ने रुकवाया जिसमे पांच लोग सवार थे जिनकी पहचान गयासुद्दीन खान असगर उर्फ मिस्टर खान फ़ैयाज़ हैदर उर्फ रबी मुहम्मद आज़ाद उर्फ सल्लू मुहम्मद रियाज़ हैदर उर्फ राजू के रूप में हुई पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमे दो बोरा में 23 किलो गांजा था

सभी आरोपित खान पट्टी रेलपार निवासी बताये जाते है पुलिस ने आरोपितों को गांजा समेत आसनसोल के एडीजे त्रितया के अदालत में बुधवार को पेश किया जहाँ से उन्हे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जब्त गांजा को अब फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा जाएगा आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वो गांजा तस्करी का कार्य काफी दिन से कर रहे है एवंग झारखंड तथा बिहार से गांजा लाकर आसनसोल शिल्पांचल में आपूर्ति करते है।

इस संदर्भ में अवर निरीक्षक सीतल नाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसनसोल का रेड लाइट एरिया इन दिनों नशा एवंग ड्रग्स का सबसे बडा घाटी है जहां की ड्रग्स तस्कर आकर पनाह लेते है एवंग यही से पूरे शिल्पांचल में सप्लाई करते है

Leave a Reply