ASANSOLBengali NewsKULTI-BARAKAR

तीन घरों में चोरी से हड़कंप

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर विष्णु बिहार कॉलोनी निवासी लगातार तीन घरों में चोरी से दहशत में हैं। घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है पता चला है कि विष्णु विहार कॉलोनी में पूर्व ईसीएल अधिकारी अजीत कुमार सिन्हा के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई।  हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि क्या चोरी हुई है क्योंकि घर पर कोई नहीं था. 

उधर, उसके पीछे स्कूल के शिक्षक दीपक कांति मंडल के घर की खिड़की की ग्रिल तोड़ दी और चोरों के एक समूह ने आलमारी तोड़ दी. दो मोबाइल समेत कई जरूरी सामान चोरी हो गया। वहीं विष्णु बिहार निवासी अनिमेष विश्वास करीब डेढ़ साल कलकत्ता में रह रहे हैं। उनका घर भी खाली था. चोरों के एक समूह ने घर की ग्रिल तोड़कर चोरी की हालांकि घर में ज्यादा कुछ नहीं था. लेकिन चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. कुल्टी थाने के नियामतपुर चौकी की पुलिस घटना की जांच करने पहुंची थी. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply