ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

डकैती की योजना बना रहे छह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाइपगन बरामद

बंगाल मिरर, काजल मित्रा, सालानपुर:– सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने डकैती की साजिश को नाकाम करते हुए शुक्रवार की रात छह हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मालूम है कि पुलिस को गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के दौरान रूपनारायणपुर फाड़ी के पुलिस रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स के बगल में स्थित  मलबहाल फुटबॉल मैदान के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

हालांकि उनके साथ मौजूद कुछ और साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पाइप गन, एक राउंड गोली, एक धारदार भुजाली और एक लोहे की रॉड बरामद की गई है, जिन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे उस रात लूट की नीयत से इलाके में जमा हुए थे.पुलिस ने बताया कि बदमाशों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है साथ ही और साथियो के तलाश की जा रही है ।

Leave a Reply