KULTI-BARAKAR

FCI गोदाम का गेट जाम कर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी- कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर स्थित सीतारामपुर भारतीय खाद निगम एफसीआई के कर्मियों और ट्रक ड्राइवर और मालिकों द्वारा संयुक्त रुप से प्रदर्शन करते हुए एफसीआई मुख्य द्वार में धरना पर बैठ गए मजदूरों द्वारा किसी भी अधिकारी को गेट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया और अपने मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे.

इस विषय पर यूनियन नेता राजीव सिन्हा और स्थानीय आंदोलनकरियो ने बताया कि बर्दवान जिला मैं एफसीआई द्वारा अनाज का डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए पूर्व और पश्चिम नामक जोन हैं जिला कार्यालय द्वारा पश्चिम जोन के सीतारामपुर एफसीआई के साथ दोहरी नीति अपना रहे हैं प्रत्येक 10 तारीख को माल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आरओ जिला कार्यालय से मिलता है परंतु देखा जा रहा है कि दुर्गापुर स्थित डिपो को प्रत्येक महीने 10 तारीख को आरओ मिल जाता है वही सीतारामपुर को एक महीने बाद – बाद आरओ दिया जा रहा है , जिसको ले कर हमलोगो ने एफसीआई के जिला अधिकारी से मिलकर प्रत्येक महीने आरओ देने की मांग की थे

हमें आश्वासन मिला था कि 10 तारीख को आरओ मिल जायेगा परन्तु 14 तारीख को हम लोगों को मालूम चला कि इस महीने भी सीतारामपुर डिपो को आरओ नहीं मिला जिससे मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा ड्राइवर खलासी से के कर मजदूर बेकार बैठे हैं खाने के लाले पड़े हैं आंदोलन करियो ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाए गी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply