ASANSOL

आसनसोल बार एसोसिएशन द्वारा ‘यास’ पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को ‘यास’ चक्रवात में बेघर हुए उन पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ताजपुर के लिए रवाना हुआ। मौके पर आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, वरिष्ठ वकील अमिताभ मुखर्जी, प्रदीप नायक, सोमेन मित्रा, सुप्रिय हाजरा, असीम बनर्जी, मनिपद बनर्जी, अभिजीत राय, प्रलय चटर्जी, अयंजीत बनर्जी, शांतनु बनर्जी, उदय गिरी, अनूप मुखर्जी, उज्ज्वल मंडल, शुभाशीष बोष, प्रदीप मंडल, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे।

बता दें कि बार एसोसिएशन की ओर से उन पीड़ितों के लिए कुल 500 बैग तैयार किये गए हैं, इसमें चावल, चूड़ा, गूढ़, तेल, हल्दी, बिस्कुट, बताशा, माचिस, मोमबत्ती, सोयाबीन, चॉकलेट आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल हैं। इन सभी सामग्रियों को एक बड़े वाहन की मदद से ताजपुर ले जाया गया।

बता दें कि आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के इस कार्य से कोर्ट सहित पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है। शहर के लोगों का कहना है कि ‘यास’ के उस भयंकर दौर में बेघर हुए उन पीड़ितों की मदद कर वकीलों ने खूब सराहनीय कार्य किया है, इस नेक कार्य से आसनसोल बार एसोसिएशन का नाम और भी ऊंचा हो गया है।

Leave a Reply