PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया और पांडवेश्वर विधायक को सेंट्रल कमेटी ने किया सम्मानित


बंगाल मिरर, सोनू, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गायघाटा गुरुद्वारा में संग्रान्द (सीखो की महीने की पहली तारीख)के अवसर में नए महीने की सुरुवात गुरु ग्रंथ साहिब जी की बाणी से शुरूआत की गई गुरुद्वारा ज्ञानी ने बारह माह का पाठ किया इसके उपरांत अंडाल से आई प्रीतम कौर ने कीर्तन किया,इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जगदीश सिंह, कार्यकारी प्रधान सह फाउंडर प्रधान सिख वेलफेयर सोसाइटी सुरजीत सिंह मक्कड़, हरदेव सिंह , अजित सिंह, उप चेयरमैन लखबीर सिंह ,बहुला गुरुद्वारा के प्रधान स्वर्ण सिंह, गुरनाम सिंह, उखड़ा गुरुद्वारा से सतपाल सिंह कीर, गायघाटा गुरुद्वारा के सचिव सोना सिंह, प्रधान तरसेम सिंह सभी को सम्मानित किया गया

इस मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह और पाण्डवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रबर्ती को गायघाटा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सेंट्रल गुरुद्वारा सिख वेलफेयर सोसाइटी की और से साल ओढ़ कर जगदीश सिंह,सुरजीत सिंह मक्कड़ ने सम्मानित। किया दोनों विधायको ने कहा सेंट्रल कमेटी लोक डाउन में जनता की सेवा में लगे रहे है बहुत सरहानीय है,

 विधायक नरेन चक्रबर्ती ने कहा कि बहुला गुरुद्वारा में 7 लाख 50 हजार का कार्य पास हो चुका है टेन्डर बाकी है वो भी एक सप्ताह मे पूरा कर लिया जायेगा विधायक ने कहा कि गायघाट गुरुद्वारा के लिए प्रबंधक कमेटी बताये क्या कमी है हमलोग जरूर कार्य करेंगे गुरु घर का आशीर्वाद हमें मिला है जरूर गुरुद्वारा की सेवा करेंगे,

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि दोनों विधायकों ने कहा है कि शिल्पांचल के सिख समाज की उन्नति के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी से मिलकर पूरा किया जायेगा इस विषय को ले जल्द जामुड़िया विधायक से मिलने सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह की अगुवाई में टीम जायेगी ,सेंट्रल गुरुद्वारा के सचिव तरसेम सिंह ने कहा कि हमारी धर्म प्रचार का कार्य गुरमत लहर कर रही है ऑनलाइन धार्मिक गुरमत क्लासेस प्रतियोगिता शुरु हो चुकी है लाकडाउन खत्म होने से पूरी जोरो से ऑफ लाइन क्लास और सिख धर्म का प्रचार शुरु होगा।

Leave a Reply