KULTI-BARAKAR

अवैध हथियार समेत बिहार के 4 सीतारामपुर से गिरफ्तार, बना रहे थे डकैती की योजना

बंगाल मिरर, साबिर अली,  कुल्टी– कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस ने सीतारामपुर बोका बाबा स्थित रेलवे टनल के पास डकैती की योजना बनाते 4 युवकों को गिरफ्तार किया। जिसमे बिहार के जमुई निवासी मुरारी विश्वकर्मा, लखीसराय निवासी मो.शाहनवाज शाह एवं शशि पासवान और जमुई निवासी पपु पासवान नामक युवक शामिल है। एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला ने बताया कि इन युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, दो मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।गिरफ्तार किये गये सभी युवकों को आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया।पुलिस कोर्ट से इन युवकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Leave a Reply