RANIGANJ-JAMURIA

परसिया में विधायक, हिन्दी प्रकोष्ठ पदाधिकारी सम्मानित

बंगाल मिरर, सोनू, जामुड़िया :  गुरुवार को जामुड़िया के परसिया कोलियरी स्थिति दुर्गा मंदिर के निकट विधायक हरेराम सिंह तथा हिन्दी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव एवं जिला अध्यक्ष सिंटू भुईयां का  भुइंया उत्थान समाज की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में भुइयां उत्थान समाज के लोगों ने मिलकर नवनिर्वाचित विधायक हरेराम सिंह को और सुकुमार भट्टाचार्य और मनोज यादव.सिंटू कुमार भुइयां को फूल माला से सम्मानित कर स्वागत किया. 

इस दौरान विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि पहले भुइंया समाज को कोई मानता नहीं था और उनको सुनना भी कोई पसंद नहीं करता था लेकिन हमारी ममता दीदी ने सभी जातियों को एक जैसे सम्मान दिया और सभी को मान्यता दी है. उन्होंने सभी भुइंया समाज के गणमान्य लोगो को बुलाकर सम्मानित करने के लिए,एवं उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद भी दिया.इसमें जामुड़िया ब्लॉक 2 के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, रामेश्वर भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply