ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच ने 14 नयी शाखाओं का गठन किया, आसनसोल में महिला शाखा अनंता की अध्यक्ष बनी मेघा, सचिव उमा

बंगाल मिरर, आसनसोल :समाज सेवा में अग्रणी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने संगठन विस्तार करते हुए पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्त में 14 नयी शाखाओं का गठन किया और उन्हें मान्यता प्रदान की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लाखोटिया ने ज़ूम के माध्यम से ऑनलाइन सभी शाखाओं के पदाधिकारियो को एक साथ सपथ पाठ कराया और मंच सदस्य बनने पर बधाई दी। प्रांतीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल , महामंत्री संदीप शर्मा , संगठन विस्तार चेयरमैन संदीप सरावगी और अन्य राष्ट्रिय एवं प्रांतिय पदाधिकारियो के साथ विभिन्न शाखाओं के लगभग 300 लोगो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

आसनसोल में एक नयी महिला शाखा मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता का गठन हुआ और इस शाखा को खोलने में आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अभिषेक केड़िया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने 25 संस्थापक सदस्याओं को जोड़कर साख का गठन किया। मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता की अध्यक्ष पद पर मेघा अग्रवाल जालान , सचिव उमा अग्रवाल ( पसारी) और कोषाध्यक्ष रश्मी केड़िया को नियुक्त किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर स्वेता अग्रवाल और शिल्पी सुल्तानिया , संयुक्त सचिव संध्या अग्रवाल , कार्यकारणी सदस्य स्वाति अग्रवाल, स्नेहा खेमानी , सोनल अग्रवाल , शारदा अग्रवाल, सपना पसारी को नियुक्त किया गया ।


मोनिका केड़िया , सुनीता अग्रवाल , मनीषा अग्रवाल, स्वेता केड़िया , रजनी अग्रवाल, निधि पसारी , प्रीती अग्रवाल , ममता अग्रवाल , स्वेता डालमिया , आशना अग्रवाल , क्रिस्टीना दारूका , दीपमाला अग्रवाल , संध्या मिहारिया और सीमा अग्रवाल संस्थापक सदस्य बने।

Leave a Reply