SBI स्थापना दिवस पर पौधारोपण
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुनोसतोरिया शाखा के तत्वाधान में गुरुवार को बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ बैंक प्रबंधक कुमारी मोनिका ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधे की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया है बैंक के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि पौधे की देखभाल प्रतिदिन की जानी चाहिए
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संकल्प करवाया की प्रत्येक लोग एक एक पौधे को गोद ले उस पौधे को बच्चे की तरह पालन पोषण करें जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप नहीं हो जाता तब तक उसकी देखभाल करें यह बहुत बड़ी समाज सेवा है तभी हमारे आने वाली नस्ल को स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान होगा। कुमारी मोनिका ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा बैंक एवं विश्वसनीय स्टेट बैंक माना जाता है इस बैंक को प्रत्येक व्यक्ति का एकमात्र विकल्प बनाने का निरंतर प्रयास करने का संकल्प भी हम लोगों ने आज लिया है। सन 1806 में कोलकाता में इस बैंक की स्थापना हुई थी उसके पश्चात वर्तमान समय में ग्रामीण इलाकों में भी लोगों का सबसे भरोसे वाला बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पहचान है।