Bihar-Up-Jharkhand

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

झारखंड, मिरर, जामताड़ा : इन्द्र कुमार  :  झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ,जामताड़ा द्वारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की एवं मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सोपते हुए प्रधान सचिव सह राज्य संगठन सचिव वरुण कुमार मंडल ने कहा की हाई कोर्ट के निर्णय के आलोक में कुछ शिक्षकों का पदस्थापन किया जाना है, जो अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया जा सका है। शिक्षकों का सामूहिक स्थानांतरण एवं अंतर जिला स्थानांतरण की चर्चा की गई। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने गंभीरता से लेते हुए पहल किए जाने का आश्वासन दिया।

जिले में स्थापित एकमात्र संघ भवन के संबंध में प्रधान सचिव वरुण कुमार मंडल ने अध्यक्ष महोदय के समक्ष विस्तार से चर्चा की। जिसमें स्पीकर ने कहा की शिक्षकों का सुसज्जित संघ भवन होना ही चाहिए इसके लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी शिक्षकों के हित में करेंगे। संघ अध्यक्ष डॉ सिंह ने शिक्षकों का सभी संवर्गों में प्रोन्नति को अद्यतन करने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के उपायुक्त ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर अग्रतर कार्यवाही हेतु निवेदन किया जाएगा।शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार दीपक ,राम विनय सिंह, राजेंद्र शर्मा, प्रहलाद राउत, प्रणव आदि कई शिक्षक शामिल थे।

Leave a Reply