ASANSOL

Breaking : दो डिप्टी मेयर बिल को राजभवन से हरी झंडी

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ःBreaking : दो डिप्टी मेयर बिल को राजभवन से हरी झंडी। आसनसोल नगरनिगम में दो डिप्टी मेयर के लंबित बिल को राजभवन से हरी झंडी मिल गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लंबे से समय लंबित इस बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बिल को कानून के रूप में लागू करने की संभावना है। जिसके बाद से आसनसोल में जो बीते नौ महीनों से दो डिप्टी मेयर का मामला लंबित था, वह सुलझ जायेगा।

गौरतलब है कि आसनसोल नगरनिगम में बिधान उपाध्याय को मेयर बनाने के साथ ही वसीम उल हक और अभिजीत घटक को डिप्टी मेयर बनाने की घोषणा की गई थी। विधानसभा से बिला पारित कर राज्यपाल के पास इसे मंजूरी के लिए भेजा गया था। लेकिन तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास यह लंबित था। अब नये राज्यपाल ला गणेशन ने इसे मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply