ASANSOLKULTI-BARAKAR

वैक्सीन कांड के विरोध में DYFI-SFI का अनोखा प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम की प्रशासकीय बोर्ड सदस्य सह पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा द्वारा एक कैंप में एक महिला को वैक्सीन लगाये जाने को लेकर उपजे विवाद से विरोधी दल राज्य सरकार और टीएमसी पर हमलावर हो गये है। भाजपा के बाद अब वामपंथी संगठन डीवाईएफआई और एसएफआई ने अनोखा प्रदर्शन किया। 
डीवाईएफआई प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में कुल्टी बोरो कार्यालय के समक्ष वैक्सीन देने का नाटक किया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष किया। 

Good News : आसनसोल में 3 Multi Speciality अस्पताल खुलेंगे, सृष्टिनगर में Health World : मंत्री 

वैक्सीन कांड : पूर्व डिप्टी मेयर की शिकायत बीजेपी ने की थाने में, तृणमूल प्रदेश सचिव ने किया बचाव

Leave a Reply