ASANSOL

सिटी बस स्टैंड का होगा कायाकल्प, कमेटी ने किया दौरा

https://fb.watch/v/VmrnB813/

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल सिटी बस स्टैंड में यात्री सुविधा को विकसित करने तथा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को संयुक्त टीम ने आसनसोल सिटी बस स्टैंड का दौरा किया। बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने बताया कि आसनसोल सिटी बस स्टैंड, बर्नपुर, रानीगंज और बराकर बस स्टैंड नगरनिगम के अधीन है। इन बस स्टैंड को और बेहतर बनाया जाएगा। ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। इसकी शुरूआत आसनसोल से की जा रही है। यहां क्या काम जरूरी है उसका जायजा लिया गया उसके बाद योजना बनाकर कार्य किया जायेगा।

इस दौरान बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय  अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, आइएनटीटीयूसी के राजू अहलूवालिया, संजय सिंह, इंटक के संजय सेनगुप्ता, सीटू के हेमंत सरकार, बस मालिक एसोसिएशन के सचिव बिजन मुखर्जी, मिनी बस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Good News: আসানসোল জেলা হাসপাতালে বিনামূল্যে ক্যান্সারের চিকিৎসা 

ISP BURNPUR अस्पताल में RT-PCR लैब का उद्घाटन

Leave a Reply