PoliticsWest Bengal

राज्य के पूर्व मंत्री सह पूर्व आइपीएस अधिकारी रचपाल सिंह का निधन, सीएम ने जताया शोक

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : राज्य के पूर्व मंत्री सह  पूर्व आईपीएस अधिकारी  रचपाल सिंह का निधन गुरुवार को हो गया।  उन्होंने गुरुवार सुबह कोलकाता में अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 78 साल थी।पूर्व आईपीएस अधिकारी रचपाल सिंह 2011 और 2016 में हुगली में तारकेश्वर केंद्र के विधायक चुने गए थे। वह 2011-2016 तक पर्यटन और योजना मंत्री भी रहे। बाद में वे राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष बने।

Rachpal singh file photo(image source ABP DIGITAL)

 उनके  निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘रचपाल सिंह के निधन से राजनीतिक और प्रशासनिक जगत में एक खालीपन पैदा कर दिया। मैं रचपाल सिंह के परिवार, परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।’ गौरतलब है कि मंत्री बनने के बाद रचपाल सिंह कई बार आसनसोल भी आये थे। उनके निधन पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया, चैंबर के सतपाल सिंह कीर, टीएमसी नेता रणबीर सिंह जीतू आदि ने शोक व्यक्त किया।

MODI CABINET : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा पढ़े, धर्मेंद्र के हाथ से फिसला इस्पात, पीयूष के हाथ से गई रेल 

Leave a Reply