RANIGANJ-JAMURIA

विधायक हुए सम्मानित, दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल


बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया: जामुडिया विधानसभा अंतर्गत हिजलगोडा ग्राम पंचायत के दरबाडांगा निवासी तीन दिव्यांग को जामुडिया विधायक हरेराम सिंह द्वारा ट्राई साईकिल प्रदान किया गया।वही ट्राई साईकिल पाकर तीनों दिव्यांग काफी खुश हो गए।इस दौरान पश्चिम वर्दवान जिला परिषद के अध्यछ तापस चक्रवर्ती,तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश चक्रवर्ती प्रमुख रूप से मौजूद थे।

ट्राई साईकिल प्रदान करने के दौरान जामुडिया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब दरबाडांगा आए थे तब इन लोगो को ट्राई साईकिल देने का वादा किया था।वही चुनाव जितने के दो महिने बाद ही अपना वादा पूरा करते हुए इन्हे ट्राई साईकिल प्रदान कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि तृणमूल कांग्रेस जो भी वादा करती है उसे पूरा करती है।

वहीं जामुडिया के शिवपुर यंग मैन्स क्लब की ओर से जामुडिया के नवनियुक्त विधायक हरेराम सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान सर्वप्रथम पुनिआर्टी गुरूद्वारा के पास से एक रैली निकाली गई जो क्लब प्रांगण के पास पहुँच समाप्त हो गया।इसके पश्चात विधायक हरेराम सिंह द्वारा यंग मैन्स क्लब का झंडा फहराया गया।सम्मान समारोह के दौरान शिवपुर यंग मैन्स क्लब के अध्यछ जगतनारायण सिंह द्वारा साल ओढाकर विधायक हरेराम सिंह को सम्मानीत किया गया।

इस दौरान क्लब के सचिव घनश्याम जयसवाल सहित रंजीत सिंह,रामाशंकर साव आदि द्वारा विधायक को फूलों का माला पहना कर सम्मानीत किया गया।कार्यक्रम के दौरान विधायक हरेराम सिंह द्वारा क्लब प्रांगण में नारीयल,सोपाडी आदि सहित कुल ११ पौधे लगाए गए।वही इस दौरान पूर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार,अब्दुल हाउस,सत्यनारायण रवानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे

Leave a Reply