RANIGANJ-JAMURIA

टीएमसी जामुड़िया ब्लाक दो की कोर कमेटी का गठन

बंगाल मिरर,  धनंजय तिवारी, जामुडिया:जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक दो के  तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में नए तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लाक दो की कोर कमेटी का गठन किया गया।जामुड़िया ब्लाक दो के आठ पंचायत क्षेत्र के हर इलाके से एक एक प्रतिनिधि को इस कोर कमेटी में स्थान दिया गया है। जामुड़िया ब्लाक दो के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य को इस कोर कमेटी का संयोजक बनाया गया है।


  जामुड़िया ब्लाक दो के टीएमसी अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य ने अपने अलावा जिन आठ नामो की घोषणा की उसमे श्यामला अंचल से सिद्धार्थ राणा ,परसिया अंचल से रामेश्वर भगत ,चिचुडिया अंचल से दीनेश चक्रवर्ती ,डोबराना अंचल से गोपीनाथ पात्र ,के न्दा अंचल से सुरेश राम ,बहादुरपुर अंचल से आलोक मंडल ,हिजलगोडा अंचल से एसके फटीक एवं तपसी अंचल से शिशिर मंडल को इस कोर कमिटी में रखा गया।तृणमूल कांग्रेस के जामुडिया ब्ली्ल अध्यछ सुकुमार भट्टाचार्य ने कहा कि इस कोर कमेटी का गठन जामुड़िया ब्लाक दो में तृणमूल कांग्रेस के कार्यो को और बेहतर तरीके से करना है ।

Leave a Reply