ASANSOLASANSOL-BURNPUR

सिख वेलफेयर सोसाइटी का रक्तदान शिविर, मंत्री ने की प्रशंसा

बंगाल मिरर, एस सिंह,  आसनसोल : सिख वेलफेयर सोसाइटी की और से रविवार को कोर्ट रोड पूजा कमिटी के मैदान परिसर में रक्तदान और स्वास्थ्य जान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक को सिख वेलफेयर सोसाइटी की और से उन्हें उतरीय पहनाकर और पुष्पगुछ के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मौके पे अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी प्रबीर धर डा. सज्जन सिंह, सीआई आसनसोल साउथ पीएस अभिजित चटर्जी,  पूर्व पार्षद अनिमेष दास, उत्पल सेन, सिख वेलफेयर सोसाइटी से सुरजीत सिंह मक्कड़, एसबीआई मैनेजर अमृता कौर , एस. हरजीत सिंह बग्गा एस.जगदीश सिंह संदू एस.महेंद्र सिंह सलूजा बर्दवान एस.तरसेम सिंह एस.मनजीत सिंह भंगू एस. हरदेव सिंह अजीत सिंह डॉ सज्जन सिंह डॉ गुरदीप कौर डॉ अरुण अग्रवाल डॉ बिसवजीत घोष डॉ संजीत चटर्जी  रिन्टू महापात्रो जसपाल सिंह संतोक सिंह रणजीत सिंह एल सिंहसमेत अन्य मौजूद थे।

अपने अभिभाषण में मंत्री श्री घटक ने कहा की 10 वर्ष पहले आसनसोल में सिख वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना हुई थी। में खुद उसी समय से संस्था के साथ जुड़ा हुआ हूँ और हमेशा मेरी कोशिश रहती है की सिख वेलफेयर सोसाइटी की और से किया गया कोई भी जनहित कार्यक्रम का हिस्सा रहूँ। सिख समुदाय इस कोरोना महामारी के समय जगह-जगह पर जन सेवा करते नजर आये हैं। कोरोना काल में जब रक्त की कमी है उस समय रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय पहल है। विज्ञान की तरक्की होने के कारण अब अस्पतालों में राज्य सरकार ने ब्लड सेपरेसन यूनिट लगा दिया है। जिसके कारण 50 यूनिट रक्त 150 लोगों को दिया जा सकता है। चार से पञ्च वर्ष पहले आसनसोल के जिला अस्पताल में भी ब्लड सेपरेसन यूनिट लगा दिया गया था। 

AMC चेयरपर्सन, चैंबर के 91 नए सदस्य, सुंदरीकरण में सहयोग करनेवाले सम्मानित किये गये 

Leave a Reply