ASANSOL

मंत्री ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

 बंगाल मिरर,  आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के सीतला में सीतला तरुण संघ की और एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सीतला मैदान में किया गया। राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्जवलित कर और फुटबॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मौके पर क्लब के तपन बोउरी, प्रकाश बोउरी, सुरेश, बोउरी संघ दर्जनों लोग मोजूद रहें। क्लब सदस्य तपन बोउरी ने बताया की एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। खेलने वाले टीम रानीगंज, धेमोमेन, पंचगछिया, सीतारामपुर, बर्नपुर, कलयाणपुर, सीतला तरुण संघ सहित और है।

सिख वेलफेयर सोसाइटी का रक्तदान शिविर, मंत्री ने की प्रशंसा 

Leave a Reply