TMC नेता का फर्जी FB प्रोफाइल बना, मांग रहा रुपये
बंगाल मिरर, आसनसोल : साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों के परिचितों से रुपये मांग रहे है। शिल्पांचल में बीते कुछ माह में इस तरह की घटनायें लगातार हो रही है। अब आसनसोल के तृणमूल नेता सह तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दक्षिण बंगाल प्रभारी मनोज यादव का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये मांग रहे हैं। मनोज यादव बालबोधन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भी है। सोमवार को अचानक साइबर ठग ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से रुपये मांगने लगा। उन्हें कुछ घंटों बाद इसकी जानकारी हुई।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा अपने आधिकारिक प्रोफाइल से पोस्ट कर लोगों को फर्जी प्रोफाइल के बारे में बताया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आसनसोल नगरनिगम के जलापूर्ति विभाग के कर्मी पवन कुमार शर्मा का भी ठग फर्जी FB प्रोफाइल बनाकर लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं। इसके पहले उद्योगपति महेन्द्र शर्मा, व्यवसायी अशोक अग्रवाल, अमित छाबड़ा का भी फेक अकाउंट ठग बना चुके हैं। यहां तक कि ठग पहले के पुलिस आयुक्त का भी फेक प्रोफाइल बना चुके हैं।
Saayoni Ghosh की हार को लेकर टीएमसी में घमासान, Social media पर जंग