ASANSOLBusiness

MSME रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगा कैंप, खुद-थोक व्यापार भी आया दायरे में

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : केन्द्र सरकार द्वारा थोक एवं खुदरा व्यापार को भी एमएसएमई MSME की श्रेणी में शामिल किये जाने के बाद व्यापारियों को पंजीकरण के लिए उत्साहित करने हेतु राज्य के एमएसएमई विभाग द्वारा व्यवसायिक संगठनों के साथ मंगलवार को वर्चुअल बैठक की गई। इसमें राज्य के एमसएमई विभाग के सचिव राजेश पांडे, उप निदेशक स्वरूप, संयुक्त निदेश मौउ सेन ने इसके बारे में विस्तार से बताया। सीबीडब्लूटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने स्वागत भाषण दिया ।

एमएसएमई सचिव राजेश पांडे ने बताया की अब थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता भी एमएसएमई में पंजीकृत करवा सकते है । केंद्र सरकार द्वारा संचालित उद्यम पंजीकरण आनलाइन हो सकता है । एमएसएमई में पंजीकरण करने से बैंक ऋण , ब्याज दर में छूट समेत सरकार की विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी।एमएसएमई के साथ-साथ अगर कोई उद्योग अगर जेम पोर्टल में अपने उत्पादन का पंजीकृत करा ले तो सरकारी आपूर्ति में भी भाग ले सकते है । पश्चिम बर्द्धमान ज़िला चेंबर के महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि जल्द ही जिले में एमएसएमई उद्यम पंजीकरण तथा जेम पंजीकरण का कैंप लगायेंगे।

Fosbecci प्रतिनिधिमंडल निगमायुक्त और डीएम से मिला, विकास एवं सामाजिक कार्यों पर चर्चा 

MSME रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगा कैंप, खुद-थोक व्यापार भी आया दायरे में 

Leave a Reply