ASANSOLKULTI-BARAKAR

मृत अरमान, घायल श्यामल के परिजनों से मिले पुलिस आयुक्त, दी सांत्वना

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  बराकर में बीते दिनों पुलिस हिरासत में मृत अरमान अंसारी तथा जख्मी श्यामल बाउर के परिवारों से बुधवार को अलग अलग जाकर पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर ने मुलाकात कर हाल चाल लिया।  इस अवसर पर अरमान के पिता कलाम अंसारी को सांत्वना देते हुए कहे कि पूरा पुलिस प्रशासन इस दु:ख की घड़ी में आपके साथ है और हर सम्भव सहयोग रहेगा ।

वहीं दूसरी और श्यामल बाउरी के घर पहुंचे  उसके माता पिता और पत्नी से मिलकर हालचाल लिया। उनकी पत्नी ने कहा की स्थानीय पुलिस प्रशासन हमलोगों का पूरा सहयोग कर रही है। सीपी ने उनकी पत्नी को भरोसा दिया कि श्यामल जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेगा सीपी को दौरे पर आने पर बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने उनसे मुलाकात किया तथा पुलिस प्रशाशन को चेम्बर की और से भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया ।इस मौके पर सीपी के साथ एडीसीपी अभिषेक मोदी ,एसीपी उमर अली मोल्लाह ,कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार ,,बराकर स्पेशल चार्ज में आये पुलिस अधिकारी सुब्रत सिन्हा बराकर फाड़ी प्रभारी हेमन्त दत्ता उपस्थित थे ।

क्या इंसानों को भी हो सकता है बर्ड फ्लू? जानें बचाव, इलाज और लक्षण

देश में जल्द ही होगी पहली डीएनए आधारित वैक्सीन, चौथा टीका

Leave a Reply