ASANSOL

Cattle Smuggling Case के दस्तावेज ईडी ले गई दिल्ली

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल सीबीआई विशेष अदालत से गौ तस्करी मामले के सभी दस्तावेज आखिरकार दिल्ली भेजा गया। इन दस्तावेजों के साथ केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के दो अधिकारी बुधवार की शाम पांच बजे अंडाल के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके साथ सीबीआई की विशेष अदालत के दो कर्मचारी दिल्ली गए। सुरक्षा के लिए उनके साथ कई केंद्रीय बल के जवान तैनात थे। गौ तस्करी मामले के दस्तावेज गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद ही आसनसोल सीबीआई विशेष अदालत के दो कर्मचारी दिल्ली से लौटेंगे। वे जज राजेश चक्रवर्ती को सबमिशन दस्तावेज देंगे। सुबह करीब ग्यारह बजे दिल्ली के ईडी के दो अधिकारी आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में गौ तस्करी मामले के दस्तावेज लेने आए थे। उन्होंने जज राजेश चक्रवर्ती से बात की। फिर उन्होंने कोर्ट से जानकारी ली और समझा। तभी दिल्ली से ईडी के दो अधिकारी उन दस्तावेजों को दो ट्राली बैग में ले गए। दोपहर को वे तीन कारों में केंद्रीय बलों की सुरक्षा के साथ रवाना हुए।

आसनसोल सीबीआई विशेष अदालत में ईडी की याचिका की तीसरी सुनवाई के बाद, गौ तस्करी का मामला 6 सितंबर को दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया। उस दिन सुनवाई के दौरान आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने आदेश जारी कर कहा कि ईडी 11 सितंबर तक मामले की फाइल ले ले। लेकिन उस समय तक ईडी गौ तस्करी के मामले की फाइल दिल्ली नहीं ले जा सकी थी। जिसका मुख्य कारण दिल्ली में जी-20 सम्मेलन का आयोजन था। 11 सितंबर को केंद्रीय एजेंसी के प्रवर्तन निदेशालय ने आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती को एक ईमेल कर एक सप्ताह का समय मांगा था। जज ने याचिका मंजूर कर ली और दस्तावेजों को 19 सितंबर तक दिल्ली ले जाने का आदेश दिया था। उस आदेश के दो दिन के भीतर ही ईडी बुधवार को गौ तस्करी मामले के सभी दस्तावेज दिल्ली ले गई।

Leave a Reply