KULTI-BARAKAR

कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कन्या गुरुकुल का उद्घाटन

बंगाल मिरर, कुल्टी : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी सियालडंगाल टीबी हॉस्पिटल रोड स्थित कूद्रा बाबा धाम के समीप क्षेत्र के ग्रामीण एवम आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की कन्यायो के सामाजिक , सांस्क़ृतिक एवम शैक्षणिक बिकाश के लिए कन्या गुरुकुल का उद्घाटन किया गया ।
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कन्या गुरुकुल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित मुखर्जी ने फीता काटकर एवम मंगलदीप प्रज्वलित कर किया ।


कन्या गुरुकुल के संदर्भ में
कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने बताया कि कन्या गुरुकुल में आर्थिक रूप से पिछड़े कन्यायो के शैक्षणिक , सामाजिक एवम सांस्क़ृतिक बिकाश के साथ कन्यायो को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा । कन्या गुरुकुल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ सामाजिक एवम सांस्क़ृतिक बिकाश करना है । इसके लिए गुरुकुल में कन्यायो के लिए नृत्य, गीत संगीत , भाषा , कम्प्यूटर, सहित भारतीय संस्क्रिति पर आधारित आधुनिक शिक्षा दी जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान लोगो को मास्क के साथ कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ममता मिश्रा एवम महासचिव रवि शंकर चौबे ने किया जबकि कार्यक्रम का संयोजन रिंकू चौबे एवम किरन प्रसाद ने किया ।


अवसर पर बिशिष्ट अतिथियो में श्री हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सुमित मुखर्जी, निदेशक कालिदास मुखर्जी, बबलू सिंह, राजीव मुखर्जी, कुल्टी टाउन शोसल के सचिव तपन सरकार, कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी के
अध्यक्ष गुरमीत सिंह, गोपीकृष्ण दत्त,
ह्यूमन राइट्स की इंद्राणी गुप्ता , चैताली राय, कुल्टी महोत्सव से देब दुलाल बनर्जी, सोमनाथ मजूमदार, श्रीमंत चटर्जी, बैशाखी चटर्जी, दिल्ली ब्लड डोनर्स एसोसिएसन की अंकिता सरकार, किशोर वाहिनी के प्रनवेश चटर्जी , समाजसेवी सपन चक्रवर्ती, मारवाड़ी युवा मंच के अनूप सर्राफ, समाजसेवी डॉ नवीन निश्चल , समाजसेवी राकेश चौबे, डिकोजी स्कूल के प्रिंसिपल सुमन कुमार मिश्रा, एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से रामानंद कुमार, रिंकू चौबे, मीनू दुबे, सुरजीत कौर, रेखा बर्णवाल, संगीता चौबे, वरिष्ठ नागरिकों में तरापद राय, जगदीश राय, हिमेन्द्र मोहन सिंह, प्रेम गिरी, दिलीप बाउरी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद

Leave a Reply