ASANSOL

हिंदी जन कल्याण मंच द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित

बंगाल मिरर, आसनसोल : नगर निगम के वार्ड संख्या 23 अंतर्गत चांदमारी स्थित आसनसोल युनाइटेड कलब परिसर में आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच की ओर से जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किया गया. नगर निगम प्रशासक बोर्ड के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, बिलाल खान, सगीर आलम कादरी कादरी, मंच के अमर सिंह, रामाधार सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, सैईदा परवीन बलराम हेला, गांधी नोनिया, राजेश नोनिया, जैनुल अबेदीन, रामनाथ तिवारी, शंकर यादव आदि उपस्थित थे. 

चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल संगठन के कार्यकर्त्ता और समर्थक हमेशा जन साधारण के साथ रहते हैं. वैश्विक महमारी कोरोना हो या चक्रवाती तूफान तृणमूल कार्यकर्त्ता हमेशा आम नागरिक के बीच जाकर अपना मानवता का दायित्व निर्वहन करते हैं. उन्होंने कहा कि मंच की ओर से किया जा रहा कार्य सराहनीय है. मंच सदस्यों से इसे आगे भी जारी रखने का आग्रह किया.

Leave a Reply