KULTI-BARAKAR

सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से बचाने के लिए पौधरोपण की मांग, बोर्ड सदस्य को दिया पत्र

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 60 के बवनडीहा ग्राम मे भेसटेड जमीन पर पेड़ लगाने की मांग को लेकर निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य को हस्ताक्षर यूक्त पत्र सौपा गया। इस दौरान स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज खान ने बताया कि वार्ड नंबर 60 स्थित बामनडीहा ग्राम मे वेस्टेड जमीन है ।जिस पर कई लोगो ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।कुछ और जमीन बची हुई है ।जिसको लेकर उन्होंने तब्बसुम आरा से उक्त स्थान पर फलदार तथा औषधीय पौधे लगाने का आग्रह करते हुए हस्ताक्षर युक्त पत्र सौपा है ।

उन्होंने बताया कि अभी कोरोना काल चल रहा है ।कई जगहों पर ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता जा रहा है ।जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि निगम द्वारा उक्त स्थान पर पौधे लगाने पर वहां अवैध कब्जा भी नही होगा ओर लोगो को शीतल छाया के साथ साथ अच्छे अच्छे फलों की प्राप्ति होगी ।यहां का पूरा वातावरण भी शुद्ध रहेगा ।उन्होंने बताया निगम द्वारा पेड़ लगाने का कार्यक्रम तो चलता ही रहता है ।यहां तो जमीन भी खाली है जिस पर पेड़ लगाने से चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी ।इस पर श्री आरा ने कहा कि बहुत जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों को उक्त स्थान पर भेज कर उचित कार्रवाई किया जाएगा ।

Leave a Reply