ASANSOL

आसनसोल आनंदम के 30 वां स्थापना दिवस, रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल आनंदम के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज केएसटीपी स्थित आनंदम मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके साथ ही एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 30 युनिट रक्त संग्रह किया गया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

आनंदम के सचिव सोमनाथ बैनर्जी ने कहा कि आज पिछले करीब 30 सालों से आसनसोल मे आनंदम नामक संस्था विशेष रूप से सक्षम बच्चों के साथ काम कर रही है । पहली बार आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि इसके जरिए वह समाज के मुख्य धारा के साथ अपने केंद्र के सौ से ज्यादा बच्चों को जोड़ना चाहते हैं। यहां शतकवीर रक्तदाता अजय प्रसाद एवं ललिता प्रसाद से प्रेरित होकर उनकी नातिन ने भी रक्तदान किया। 

Leave a Reply