ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP वायर रॉड मिल ने बनाया नया कीर्तिमान

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल के इस्को स्टील प्लांट (SAIL ISP) ने हाल के दिनों में नियमित रूप से एक के बाद एक कीर्तिमान बनाकर रिकॉर्ड बनाने को अपनी आदत बना ली है। इसी क्रम में आईएसपी की वायर रॉड मिल ने 4 अगस्त को 12 मिमी वायर रॉड में क्वायल आईएस 7887 ग्रेड 7 एम और आईएस 7887 ग्रेड 4 एम में 2157 टन के उच्चतम उत्पादन का एक नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया है। यह इस मिल में उत्पादित विभिन्न वर्गों और ग्रेडों में अब तक का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन है।

वायर रॉड मिल ने 4 अगस्त को ए शिफ्ट में आईएस 7887 ग्रेड के 12 मिमी वायर रॉड क्वायल में 777 टन उत्पादन का एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड भी बनाया। आई एस 7787 ग्रेड 7M और ग्रेड 4M के क्वायल सामान्य प्रयोजन इंजीनियरिंग ग्रेड हैं और वायर ड्राइंग उद्योगों में एंड यूज एप्लीकेशन में काफी उपयोगी हैं। आईएसपी की इस मिल से उत्पादित वायर रॉड क्वायल के बेहतर फिनिश से बाज़ार में इसकी व्यापक उपस्थिति है और भारतीय ग्राहकों में काफी मांग भी है। सेल-आइएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए वी कमलाकर ने ईडी (वर्क्स) ए के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मिल्स एवं मेकेनिकल) दिप्तेंदु घोष और उनकी पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और आने वाले समय में नए कीर्तिमान बनाने के लिए सबों को प्रेरित किया।

Leave a Reply