PANDESWAR-ANDAL

तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ अंडाल ब्लॉक द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती आयोजित

बंगाल मिरर, अंडाल : आज अंडाल नार्थ बाजार स्थित उत्सव मैरेज हॉल में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अंडाल ब्लॉक के तरफ से मुंशी प्रेमचंद जयंती का कार्यक्रम अनुष्ठित हुआ।जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मुंशीजी की छवि पर माल्यार्पण के द्वारा हुआ। तत्पश्चात स्वागत गीत, लोकगीतों के माध्यम से भी प्रेमचंद को याद किया गया।मुंशी प्रेमचंद जी की मशहूर कहानी ‘कफन ‘ का नाट्य मंचन स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया। यहां तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ राज्य उपाध्यक्ष सह दक्षिण बंगाल प्रभारी मनोज यादव, राज्य एक्सक्यूटिव कमिटी सदस्य रूपेश यादव, पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष  सिंटू भुइँया, अंडाल प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, प्रधानाध्यापक द्वय प्रवीण सिंह, कमलेश शर्मा, एवं श्रवण पासवान, बिनोद हाड़ी, कौशल सिंह मौजूद थे संचालन डा. मनोज सिंह ने किया।

Leave a Reply