ASANSOL

Fosbecci-PBDCCI ने दी डीआरएम को विदाई

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : Fosbecci-PBDCCI ने दी डीआरएम को विदाई। आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार का तबादला हो गया है मंगलवार को विभिन्न व्यवसायिक संगठनों की ओर से उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की ओर से अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया विनोद गुप्ता ने डीआरएम को सम्मानित किया।

वहीं पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के जिला अध्यक्ष सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू दा एवं युथ क्रेडाई की नवनीता बनर्जी ने डीआरएम को सम्मानित कर विदाई दी।

गौरतलब है कि सुमित सरकार के तबादले के बाद उनकी जगह परमानंद शर्मा को आसनसोल का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है वह इसी सप्ताह प्रभार ले सकते हैं।

Leave a Reply