ASANSOLKULTI-BARAKAR

ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोड डंपरों को जब्त किया, मालिक पहुंचे विधायक के पास

बंगाल मिरर , रिक्की बाल्मीकि व साबिर अली, कुल्टी : राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर ओवरलोड वाहनों को रोकने का निर्देश जारी किया था, जहां कोई भी वाहन ओवरलोड वाहनों को नहीं ले जाना चाहिए और , आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के  ट्रैफिक गार्ड ने कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की और सड़क से कई ओवरलोडिंग डंपर जब्त कर  एमवीआई विभाग और कुल्टी को सौंपे गए ओवरलोड डंपर को पुलिस सूत्रों के अनुसार ओवरलोडिंग डंपर पर जुर्माना लगाया गया है।पुलिस सूत्रों ने कहा कि  आने वाले दिनों में ओवरलोडिंग डंपर ऑपरेशन  भी जारी रहेगा.

वहीं इस कार्रवाई के बाद वाहन मालिक बाराबनी विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय से मिले तथा मदद की गुहार लगाई.
रालेकिन स्थानीय परिवहन व्यवसायी अमर बनर्जी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों ने ओवरलोडिंग बंद कर दी लेकिन जिस तरह से तेल की कीमतें बढ़ी हैं और किराए ना  बढ़े हैं कारण। इसलिए यदि किराया बढ़ता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है।

Leave a Reply