BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

WBTSTA ने किया जिलाध्यक्ष बिधान को सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से जिले के नए अध्यक्ष विधान उपाध्याय को संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने उनके ऑफिस में जाकर फूल माला पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय पहनाकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान उपाध्याय ने कहा कि मैं हमेशा से ही शिक्षकों का आदर करता हूं उनके द्वारा सम्मानित होने से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि ममता बनर्जी के कार्यों का एवं सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें।

संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने कहा कि कल हम लोगों ने संगठन की ओर से अध्यक्ष विधान उपाध्याय को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया आज यहां आए हैं। जिले के सभी नेतृत्व विन्द को संगठन की ओर से सम्मानित करने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर संगठन की ओर से उदास चक्रवर्ती, जय देव विश्वास, अरदेन्दू राय गांधी प्रसाद नोनिया, दीपिका राय, महेश बिंद, मुकेश झा, मोहम्मद सलमान, गिरीश सिंह, संतोष भगत, राजेश पासी, संजय नोनिया, बैजनाथ मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply