ASANSOL

वी. शिवदासन दासू को WBTSTA ने किया सम्मानित, कहा ननि चुनाव में शिक्षकों की होगी अहम भूमिका

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से  प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू को नगरनिगम का संयोजक बनाये जाने पर  संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में  शिक्षकों ने उनके ऑफिस में जाकर फूल माला पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय पहनाकर उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर वी. शिवदासन दासू ने ने कहा कि मैं हमेशा से ही शिक्षकों का आदर करता हूं उनके द्वारा सम्मानित होने से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि ममता बनर्जी के कार्यों का एवं सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें। आगामी नगरनिगम चुनाव में शिक्षकों की भूमिका अहम होगी।  इस अवसर पर संगठन की ओर से उदास चक्रवर्ती, गांधी प्रसाद नोनिया, दीपिका राय, द, मुकेश झा, मोहम्मद सलमान, आदि उपस्थित थे

बांगी वाले मामले में तीन और दबोचे गये, चर्चित चेहरे गिरफ्तार होनेवाले 

ACB ने पुलिस अधिकारी को लिया हिरासत में, वेरीफिकेशन के नाम पर रिश्वत का आरोप


WBTSTA ने किया जिलाध्यक्ष बिधान को सम्मानित

Leave a Reply