ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर में लगा वैक्सीन कैंप, चेयरपर्सन को भाजपा विधायक ने बांधी राखी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के बोरो संख्या सात की और से बर्नपुर (Burnpur) सम्प्रीति हॉल में कोरोना टीका शिविर का आयोजन आसनसोल नगर निगम द्वारा किया गया। इस दौरान आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल (Agnimitra Pal) ने निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ( Amarnath Chatterjee) को राखी बांध कर राजनीति से अलग भाई-बहन के प्रेम को प्रकट किया। शिविर में करीब 250 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।

टीकाकरण का जायजा लेने पहुंचे निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा की कुछ दिन पहले आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ने निगम में ज्ञापन के माध्यम से कही थी की इलाके कई लोगों को टीका नहीं मिल रही है और उन्होंने टीका नहीं मिलने वालों की सूची देने की बात कही थी। उन्होंने बताया टीका नहीं मिलने की बात तृणमूल युवा की प्रदेश अध्यक्ष सयोनी घोष ने भी कही थी। आज इस शिविर में उन्हीं  लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा की नगम क्षेत्र में सभी को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने शिविर के इंतजामों पर ख़ुशी जाहिर की और कहा की निगम को अपने कार्यो में और तेजी लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा की निगम की और से सभी समस्याओं को जल्द दूर कर लिया जायेगा। 

Breaking : BJP अल्पसंख्यक नेत्री नाजिया इलाही खान गिरफ्तार, अधिवक्ता बनकर ठगी का आरोप

सीएम का चिकित्सक एवं नर्सों के लिए बंपर ऐलान, गैर-पारंपरिक डॉक्टरों को भी मिलेगी मान्यता

Leave a Reply