RANIGANJ-JAMURIA

हमेशा से शिक्षकों के साथ हूं : रुपेश

WBTSTA की ओर से रानीगंज टाउन के प्रेसिडेंट रुपेश यादव को सम्मानित किया 

बंगाल मिरर, रानीगंज : वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से रानीगंज के तार बांग्ला तृणमूल पार्टी ऑफिस में रानीगंज टाउन के प्रेसिडेंट रुपेश यादव को पुष्पगुच्छ और उत्तरीय पहनाकर उन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रुपेश यादव ने कहा कि मैं हमेशा से शिक्षकों के साथ हूं कभी भी हमारी जरूरत पड़ी तो उसके लिए हमेशा तैयार हूं। चाहे विद्यालय की समस्या हो या शिक्षकों की समस्या हमेशा उनके साथ खड़ा हूं। उन्होंने संगठन के अलावा पार्टी के कामों में भी बढ़-चढ़कर शिक्षकों को हिस्सा लेने को कहा।

संगठन की ओर से गांधी प्रसाद नोनिया ने कहा की ममता बनर्जी द्वारा जो जिला कमेटी की घोषणा की गई है उससे संगठन के शिक्षकों में काफी खुशी है। हम लोगों ने पारी पारी से विधान उपाध्याय, अभिजीत घटक, उज्जवल चटर्जी, शिव दासन दासु को सम्मानित किया। आज रुपेश यादव जी के पास आए हैं। पार्टी की ओर से संगठन को जो भी कुछ काम दिया जाएगा उसको पूरा करने के के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी की ओर से पश्चिम बर्दवान जिले में युवा टीम को जिम्मेदारी दी गई है जिसका हम लोग समर्थन और प्रशंसा करते हैं। इस अवसर पर संगठन की ओर से महेश विंद, मोहम्मद सलमान लखन राणा संजय नोनिया, रंजीत विंद और स्नेहाशीष भट्टाचार्य अमित घोषाल राजेश नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply