ASANSOL

आसनसोल जिला अस्पताल में दो पंखा दिया सेंट्रल कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी ने

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : मंगलवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसायटी की तरफ़ से सुरजीत सिंह मक्कड़, हरजीत सिंह ने आसनसोल जिला अस्पताल में अधीक्षक डक्टर निखिल चंद्र दास को दो इलैक्ट्रिक स्टैंड फैन दिए। ताकि अस्पताल के कर्मियों को परेशानी न हो।

अस्पताल अधीक्षक डा. दास ने इसके लिए सोसाइटी एवं कमेटी को धन्यवाद दिया। सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सेंट्रल कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्य करती है। अस्पताल अधीक्षक ने दो पंखा देने को कहा था। इसलिए उनलोगों ने दो पंखा प्रदान किया। 

Leave a Reply