ASANSOL

Asansol स्टेशन के उत्तरी दिशा में लाखों की लागत से यात्री निवासी तैयार, उद्घाटन का इंतजार

कोरोना संकट के कारण नहीं हुआ शुरू

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :  आसनसोल रेलवे स्टेशन के उत्तरी दिशा में 7 नंबर प्लेटफार्म के निकट आसनसोल रेल मंडल के द्वारा एक यात्री निवास बनाया गया था 2 मार्च 2019 को माननीय आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और मंडल रेल प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा के द्वारा इस यात्री निवास का शिलान्यास किया गया था गौरतलब है कि आज 2 साल होने के बाद यात्री निवास पूरे जंगलों से चारों ओर गिर गया है। यह यात्री निवास एक आधुनिक आकार का एयर कंडीशन और नॉन एयर कंडीशन यात्री लोगों के लिए रहने की तमाम व्यवस्था की गई थी जैसे कि होटल और रेस्टोरेंट में जो सुविधा मिलती है इस यात्री निवास में सभी कुछ ऐसा ही सुविधा देकर बनाया गया है यह कार्य आसनसोल मंडल अभियंता विभाग की ओर से की गई थी

आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुबल चंद्र मंडल ने बताया कि जो यात्री निवास जब बनाया गया था उसके कुछ ही दिन बाद कोविड-19 आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था दूसरे साल इसे खोलने की बात थी उस टाइम भी कोविड-19 चल रहा था जिसके कारण से यात्रियों का आना-जाना आसनसोल स्टेशन में कम था इसका बंद होने का मुख्य कारण यही है कोविड-19 के कारण उसे बंद रखा गया है अगर कोविड 19कम हो जाए यात्रियों लोगों का आगमन आसनसोल स्टेशन में अगर बढ़ जाए तो हम लोग खोलने का इसे प्रयास जरूर करेंगे कोविड-19 का प्रोटोकॉल का नियम को पालन करना भी हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। 

Leave a Reply