ASANSOL

PBFTI ने सीएम को लिखा पत्र, बालू की कालाबाजारी बंद हो, वैध उपलब्धता सुनिश्चित करे

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर जिले में बालू संकट को दूर करने कालाबाजारी रोकने की मांग की है। पीबीएफटीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर प्रशासन ने अच्छा किया है। लेकिन इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी प्रशासन ध्यान दे। इस कार्रवाई के बाद बालू की कालाबाजारी की जा रही है।

बालू घाट अप्रत्यक्ष रूप से वह लोग ही चला रहे हैं, जो अवैध सिंडिकेट में शामिल थे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद जिले में बालू की कीमत 25 रुपये सीएफटी से बढ़कर 55 रुपये सीएफटी हो गई है। जिले में बालू के दर आसमान छूने चले है ।
इसके चलते कल कारख़ानों में विस्तारीकरण का कार्य , मकान बनाने , बिल्डरों का कार्य एकदम रुक सा गया है। उन्होंने कहा कि 25 रुपये की दर से बिल दिया जा रहा है। वहीं बाकी राशि नकद में ली जा रही है। इससे राज्य एवं केन्द्र को चूना लग रहा है। प्रशासन हर पहलु पर ध्यान देकर वैध तरीके बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

Leave a Reply