बच्चे का अप्राकृतिक यौन शोषण करने का आरोपी रिश्तेदार गया जेल
बंगाल मिरर, आसनसोल-बड़े बेरहमी से एक नाबालिग किशोर का अप्राकृतिक यौन शोषण करने, उसे बुरे अंजाम की धमकी देने समेत पोक्सो एक्ट से जुड़े मामले में शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने सीतारामपुर इलाके में छापामारी कर एक आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पीड़ित बच्चे का रिश्तेदार बताया गया है। आरोपी को बुधवार को आसनसोल जिला अदालत के एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। तमाम दलीलों को सुनने के उपरांत अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक हिरासत भेज दिया।



आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पीड़ित बच्चे की मां ने आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर वकील मुनीर बेग तथा उनके जूनियर सहयोगी तारिक अंजुम के सहयोग से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पुलिस उसके पीछे लगी और मौका देखते ही उसे धर दबोचा। उक्त मामले पर आरोपी के खिलाफ कुल्टी थाना की सत्रवाद संख्या 436/2021 की भारतीय दंड संहिता की धारा 377/506/120बी तथा 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।