DURGAPUR

Durgapur का बैंक अधिकारी, पत्नी की हत्या कर पहुंचा थाना

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर के  बैंक अधिकारी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद थाने में जाकर पुलिस से कहा कि अपनी पत्नी को मार डाला है। बैंक अधिकारी बिप्लब परिदा और उनकी पत्नी इप्सा प्रियदर्शनी पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाने के बामुनारा में एक बहुमंजिला मकान में रहते थे। बिप्लब सेंट्रल बैंक, ममरा बाजार, दुर्गापुर में सहायक प्रबंधक, के रूप में कार्यरत हैं। रविवार की रात घटना के बाद बिप्लब खुद मोटरसाइकिल से कंकसा थाने गए उन्होंने कंकसा थाने के प्रभारी अधिकारी से कहा, ”मैं अपनी पत्नी को मारकर आया हूं. आपलोग जाओ.”


उड़ीसा के कटक के रहने वाले बिप्लब परिदा ने कहा कि उन्होंने दो घरों की देखभाल के बाद 2019 में शादी कर ली। इप्सा भी कटक के रहने वाली थी बामुनारा में काम के सिलसिले में एक फ्लैट किराए पर ले रहे थे बिप्लब  ने कहा  कि विवाह के बाद से अशान्ति चल रहा था।” उन्होंने शिकायत की कि इप्सा  कभी परिवार को नहीं देखा हर दो दिन में खरीदारी के लिए जाती  थी उस खर्च को प्रदान करना हमेशा संभव नहीं था इससे अशांति होती थी। हर समय बाहर घूमने जाना एवं तरह-तरह की मांग रहती थी। इधर कुछ दिनों से फैशन डिजाइनिंग में भर्ती होने का मांग  शुरू हो गया था आरोपी ने कहा कि घर में खाना पकाने एवं ज्यादातर काम उनको ही करना पड़ता था क्योंकि इप्सा ने गृहिणी की कोई जिम्मेदारी नहीं ली थी।

रविवार को, अशांति इस हद तक बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी को पालतू कुत्ते की बेल्ट से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक दिन-ब-दिन पत्नी की मांग व उत्पीड़न बढ़ता जा रहा था अब और नहीं सह सका, बिप्लब ने अपनी पत्नी को मार डाला इप्सा के घर कंकसा थाने ने भेजी खबर इप्सा के पिता के घर के वालों के आने परऔर जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply