RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में फिर गुंडागर्दी, दो युवकों को बेरहमी से पीटने का आरोप, भारी हंगामा

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  चिकन की खरीद को लेकर हुए विवाद में एक निजी फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों पर ग्रामीणों पर लाठियां बरसाने का आरोप है । घटना बुधवार रात श्रीधर मेटल प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी फैक्ट्री के सामने हुई । स्थानीय सूत्रों के अनुसार दामोदरपुर गांव में भोला बाउरी नामक एक युवक की कारखाने के सामने पोल्ट्री की दुकान है । बीती रात करीब 11 बजे कारखाने का एक सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में वहां गया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई । इसकी खबर दामोदरपुर गांव के लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कारखाने के सुरक्षा गार्डों ने उन पर लाठीचार्ज किया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिलाओं को लाठियों से पीटा गया । आरोप है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग निजी कारखाने के गेट के सामने जमा हो गए और तोड़फोड़ की ।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात दो युवक सुजीत पासवान और बुबाई साहा अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे. उस समय एक निजी मेटल प्राइवेट लिमिटेड के दो सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में धुत होकर पीटते हुए खदान के अंदर ले गये। विरोध करने पर एक महिला को कथित तौर घसीटा भी गया था।  सुरक्षा गार्डों ने सुजीत का पैर तोड़ दिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुबाई साहा को बुरी तरह पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोग आज सुबह से ही फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों को सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply