ASANSOLBusiness

Agri Marketing लाइसेंस के लिए चैंबर में लगाये कैंप : शंभूनाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : एग्री मार्केटिंग लाइसेंस अनिवार्य किये जाने के बाद आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने एग्री मार्केटिंग कमेटी के सचिव दिलीप मंडल को संदेश भेजकर कहा है कि मैं आपका ध्यान अभी के Covid परिस्थितियों में दुकानदारों की हालत की ओर करना चाहता हूं । आपने कहा है सभी दुकानदारों को लाइसेंस लेना होगा एवं टैक्स देना अनिवार्य है । एक तरफ हमलोग चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से सभी तरह के व्यवसायियों को कोरोना काल में हर तरह की छुट दिलाने के लिये लड़ रहें हैं और ठीक इसी समय आप एक नये कर की मांग कर रहें हैं ।

क्या ये आपको उचित लगता है ? आपसे अनुरोध है कि दुर्गा पूजा के बाद चेम्बर आफ कामर्स में एक केम्प की व्यवस्था की जाय जिसमें सभी स्वेच्छा से आकर अपना लाइसेंस बना पायें । बड़े दुकानदारों के लिए एक एवं छोटे दुकानदारों के लिए एक निर्धारित कर की व्यवस्था होनी चाहिए । जिससे सभी खुशी से लाइसेंस बनाने के इच्छुक हों । आशा है आपको हमारा अनुरोध पसंद आया होगा ।

Leave a Reply