PURULIA-BANKURA

हिन्दी अकादमी अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने किया गणेश पूजा का उद्घाटन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । नितुरिया पंचायत सभापति शांति भूषण प्रसाद यादव के नेतृत्व में सरस्वती क्लब द्वारा गुरुवार को नितुरिया फुटबॉल ग्राउंड में गणेश पूजा का उद्घाटन विधायक सह पश्चिम बंगाल हिंदी अकादमी के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, ने फीता काट कर एवं दिप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर मर श्री गुप्ता ने कहा कि गणेश पूजा से ही सारे पर्व त्यौहार का सुरुआत होजाता है गणेश पूजा पहले सिर्फ महाराष्ट्र में ही होती थी पर आज पूरे राज्य में मनाया जाता है और परबलिया में जो धूम धाम से मनाया जाता है उसकी बात ही कुछ और है

मौके पर नितुरिया पंचायत उपसभापति शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा पिछले 23 वर्षो से हर वर्ष की भारी इस वर्ष भी धूम धाम से गणेश पूजा का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा वर्ष 1999 में सरस्वती क्लब का उद्घाटन की गई थी । जिसके बाद  23 वर्षो से मेरे बड़े भाई स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद यादव द्वारा गणेश पूजा की सुरुआत कि गया थी । जिसके याद में आज भी गणेश पूजा किया जा रहा है । मौके पर हिंदी अकादमी के  मनोज यादव जिला अध्यक्ष नितुडिया पंचायत सभापति सरिता रानी टुडू, सालतोड़ ग्राम पंचायत प्रधान सुमित सागर प्रसाद यादव,  पूर्व विधायक उमा पोदो बाउरी,अपराजित बनर्जी,  दुबेश्वरी कोलयरी मैनेजर दिनेश प्रसाद, परबलिया कोलयरी डीजीएम आनन्द कुमार,  कोयला मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश कुमार  पुरुलिया जिला मानव अधिकार के अशोक यादव, एस एन सिह केएमसी के महामंत्री आर के त्रिपाठी, एआरटीओ सदस्य  हजारी बाउरी,   सफल बनाने में मांनवेंदर प्रसाद यादव, संजय यादव, महेंद्र साव उपस्थित थे । शरस्वती क्लब द्वरा आये हुए सभी अतिथियों को फूलो का बुके दुपटा देकर समानित किया गया ।

Leave a Reply