ASANSOLधर्म-अध्यात्म

शिल्पांचल में गणेश पूजा की धूम, तस्वीरों में देखें

बंगाल मिरर, आसनसोल :  शिल्पांचल में गणेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया है। शुक्रवार को गणपति बाप्पा मोरया से शिल्पांचल गूंज उठा। टी रोड महावीर स्थान में गणेश पूजा कमेटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा का उद्घाटन नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी,  चैंबर सह कमेटी  अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,  महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा ने दीप जलाकर किया। 

वहीं  टाइगर क्लब द्वारा रेलवे कालोनी में केदारनाथ की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया। यहां भी चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित हुए।

 आसनसोल गौशाला के पास न्यू आकाशदीप क्लब के 24 वें गणेशोत्सव पर केदारनाथ की थीम पर आकर्षक पंडाल बनाया गया है। यहां भी चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी पहुंचे थे।  रेलपार के धादका रोड एवं आरपीफ कालोनी मैदान में भी गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है।

रानीगंज : शहर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूजा कमेटी की ओर से कोविड नियमो के तहत दर्शन की अनुमति दी गई थी. पूजा के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. हर वर्ष की भांति इस बार रानीगंज के प्रतिष्ठित अस्पताल त्रिवेणा में भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया. पूजा का उद्घाटन . अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा का उद्घाटन किया गया।

वहीं आसनसोल के एनएस रोड खटीक पाड़ा स्थित दुखहरनी मंदिर में गणेश पूजा आयोजन किया गया है यहां चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने उद्घाटन कि। या मौके पर कुलदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद थे यहां आकर्षक सजावट भी की गई है

Leave a Reply