ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Double Murder : पप्पू ने पुलिस को दिखाया कैसे मां और भाई की हत्या की

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), :  हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल षष्ठीनगर  में  मां एवं भाई की हत्या के घटना का नाट्य रूपांतरण कर पुलिस के सामने आरोपी अनवर आलम उर्फ पप्पू ने पुलिस को दिखाया कि किस बेरहमी से उसने अपने मां और भाई की हत्या की थी। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को मां, भाई की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अनवर आलम को पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड पर लिया है। रिमांड  के तीसरे दिन रविवार की सुबह हीरापुर थाना पुलिस उसे लेकर हत्या की घटना का नाट्य रूपांतरण करने के लिये षष्ठीनगर स्थित घटनास्थल पर पहुंची,

ঘটনার পুনর্নির্মাণ

जहां डबल मर्डर के आरोपी को देख मृतक के परिजन भड़क गये। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति सामान्य होने पर आरोपी को लेकर पुलिस घर के भीतर पहुंची और हत्या की घटना का नाट्य रूपांतरण किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपनी मां के सिर को पानी से भरे टब में तब तक डूबाकर रखा तब उसकी मौत नहीं हुई। मां को मारने  के बाद उसने अपने संझले भाई आफताब आलम को किचन में ले जाकर उसका गला रेत दिया। वहीं मौके पर मौजूद जांच अधिकारी द्वारा जांच-पड़ताल करने के साथ मृतक के परिजनों से जानकारी ली।


Leave a Reply