West Bengal

Durgapuja 2021 : दमकल मंत्री की घोषणा पूजा पंडालों के लिए दमकल विभाग नहीं लेगा लाइसेंस फी

मकल विभाग करेगा लगातार जागरूकता अभियानबड़े पंडालो के बाहर दमकल की बाइक करेगी राइड

बंगाल मिरर, काेलकाता : दुर्गा पूजा को अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था दुरुस्त हो तथा कोविड से बचने के तमाम नियमों का बराबर पालन हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दमकल विभाग सजग हो उठा है। दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि पिछली बार की तरह इस साल भी पूजा पंडालों के लिए कमेटियों से लाइसेंस फी नहीं ली जाएगी। साथ ही कमेटियों को सुनिश्चित करना होगा कि वे पंडालों में फायर सिस्टम की व्यवस्था करें और कोविड के नियमों को मानें। हालांकि दमकल के अधिकारियों की भी यहां बराबर नजर होगी। बड़े पंडालों के आसपास दमकल की बाइक राइड करेगी। सभी दमकल केंद्रों के अलावा पूजा के लिए 22 अस्थाई दमकल केंद्र तैयार होंगे जो पूजा में जागरूकता अभियान चालू करेंगे।

दमकल मंत्री सुजीत बोस source facebook

मंत्री ने बताया कि अपने जिले में डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर समस्त पूजा पंडालों का इंस्पेक्शन करेंगे तथा निश्चित करेंगे कि वहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।मंत्री ने बताया कि पूजा कमेटियों को जो गाइडलाइन मानने होंगे वह इस प्रकार हैं पंडालों को बराबर सैनिटाइज करना होगा, इसमें दमकल विभाग उनका सहयोग करेगा 5 लीटर से अधिक सैनिटाइजर को अगरबत्ती, माचिस या अन्य ज्वलनशील पदार्थ के पास न रखा जाए पंडाल में प्रवेश करने और बाहर निकलने का रास्ता नियमों को मानते हुए तैयार किया गया है कि नहीं बिजली के वायर नये होने चाहिए, उसमें जोड़ नहीं होने चाहिए पंडाल में बालू की बोरियां रखें पंडाल व आसपास में फायर ब्रिगेड का नंबर प्रचारित करेंपंडालों में फायर बॉल्स रखें बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक सिस्टम को अच्छी तरह ढक कर रखें

Leave a Reply