ASANSOL

चंदननगर में गिरफ्तार डकैतों में दो आसनसोल लूटकांड में थे शामिल

बंगाल मिरर, एस सिंंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानांतर्गत भांगा पाचील में निजी गोल्ड लोन कंपनी में हुये पांच करोड़ से अधिक लूटकांड में शामिल लुटेरों में दो की पहचान हो गई है। चंदननगर में गोल्ड लोन कंपनी में मंगलवार को डकैती के दौरान तीन डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इसमें से दो आसनसोल लूटकांड में शामिल थे। पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कहा कि आसनसोल लूटकांड में शामिल दो लुटेरों की पहचान हो गई है। चंदननगर में पकड़े गये डकैतों में दो आसनसोल की वारदात में शामिल थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस लूटकांड का जल्द खुलासा हो जाएगा। चंदननगर पुलिस फिलहाल उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

file photo

 वहां रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आसनसोल पुलिस उन आरोपियों को आसनसोल लेकर आयेगी। गौरतलब है कि बीते 11 सितंबर को दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने भांगा पाचिल स्थित निजी गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में धावा बोलकर 12 किलो सोने के गहने एवं दस लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गये थे। वहीं लुटेरों के शाखा में प्रवेश करने एवं अन्य गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले की छानबीन के लिए सीआइडी एवं फारेंसिक एक्सपर्ट भी आये थे। इसके बाद पुलिस व सीआइडी टीम ने लुटेरों की तलाश में झारखंड एवं बिहार के विभिन्न स्थानों पर छानबीन भी की थी। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था

। वहीं मंगलवार को कोलकाता के निकट चंदननगर में आसनसोल की तर्ज पर ही सात डकैतों ने मुथूट फिनकार्प शाखा को ही निशाना बनाया था। लेकिन सात में से तीन डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे। सूचना मिलने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस की टीम चंदननगर रवाना हुई। जहां पूछताछ के दौरान पकड़े गये तीन में से दो ने बताया कि वह लोग आसनसोल लूटकांड में शामिल थे। दस दिनों से अधिक समय बीतने के बाद लूटकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी। जिससे पुलिस थोड़ा राहत महसूस कर रही है।

Burnpur में सीबीआई का छापा

Coal Smuggling : इसीएल को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, पूछा सो रहे थे, सीपी को हाजिर होने का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *