ASANSOLKULTI-BARAKAR

उंची चोटियों को फतह कर शिल्पांचल को शिखर पर पहुंचा रहा अमन

हिमाचल में पतलसू चोटी पर फहराया  तिरंगा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी के  चिनाकुड़ी कस्बे का रहनेवाला युवा अमन बरनवाल  अपनी प्रतिभा से ना सिर्फ शहर व राज्य बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्तित किया है । अमन लगातार पर्वतारहोण में उंची-उंची चोटियों को फतह कर शिल्पांचल का नाम भी शिखर पर ले जा रहा है।  इसके लिए अमन को  2021 के स्वाधानीता   दिवस समारोह के दौरान तत्कालीन जिला शासक विभु गोयल ने सम्मानित भी किया। अभी अमन  ने हाल ही में 13 सितंबर को हिमाचल प्रदेश की 14 हजार फीट की उंचाई पर पतलसू चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराया है। 

पर्वतारोही अमन ने बताया कि उसे पर्वतों पर चढ़ने का शौक बचपन से ही था और इसकी शुरुआत वर्ष 2018 से हुई , जब उसने प्रशिक्षण के साथ ही आद्रा के बोरोहिल पर चढ़कर सफलता हासिल की । इसके बाद वो दिन भी आया जब उसका नाम रिकॉर्ड में दर्ज हुआ । हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभियान में  12 हजार 500 फीट ऊंची केदारनाथ काँठी पर्वत पर 112 फीट का तिरंगा लहराया था ।  इसी संस्था के द्वारा अमन ने अब पतलसू चोटी पर तिरंगा फहराया।  सफलता का श्रेय अपने पिता माता एवं पिता गोपाल लाल बरनवाल को दिया।  गोपाल लाल बर्णवाल चिनाकुड़ी में छोटी सी दुकान चलाते हैं। वहीं हरिद्वार में बेसिक कैंप में 16 किलोमीटर बोटिंग का भी अनुभव है।  

Leave a Reply