ASANSOLKULTI-BARAKAR

शोभायात्रा, डीजे पर रोक, बिना मास्क पंडालों में प्रवेश नहीं

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  दुर्गापूजा ,महाबीर अखाड़ा को लेकर एक पीस कमिटी की बैठक कुल्टी थाना द्वरा कुल्टी क्लब में किया गया ।दुर्गापूजा को लेकर कुल्टी एसीपी उमर अली मोलाह ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पुलिस के पास जो गाइड लाइन आई है उसे मानकर चलना होगा आगे साल की तरह इस साल भी खुले में पंडाल बनाना होगा,पंडालों में सेनीटॉइजर की व्यवस्था रखनी होगी बिना मास्क पंडालों में प्रवेश नही करने देना होगा ,किसी भी तरह के शोभायात्रा पूरी तरह से प्रतिबंध है किसी भी तरह के डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है 

बिना मास्क पंडालों में

मोलाह ने कहा कि ओर जो भी गाईड लाइन सरकार द्वरा आएगी आपलोगों को बता दिया जायगा ,। इस मौके पर एसीपी के अलावा ,कुल्टी आईसी असीम मजूमदार ,बराकर फड़ी प्रभारी शीतल नाग ,चौरंगी फाड़ी प्रभारी ,नियामत पुर फाड़ी प्रभारी सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी के अलावै बराकर ,कुल्टी,नियामतपुर,,सकतोड़िया ,चिनाकुड़ी के दुर्गापूजा कमिटी एवं अखाड़ा कमिटी के लोग सहित राजनीतिक पाटी पीस कमिटी के लोग उपस्थित थे ।

डीसीपी के नेतृत्व में निर्माणाधीन पूजा पंडालों का निरीक्षण, दिये निर्देश 

Barakar से गिरफ्तार युवक से मिले 25 Pistol, 46 मैगजीन ः सीपी

Leave a Reply